मनोज कुमार समाचार संपादक
उत्तर प्रदेश में दलित किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। हाथरस की तरह चित्रकूट में भी एक गांव में दलित किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसके बाद दलित किशोरी ने गैंगरेप से क्षुब्ध होकर मंगलवार की सुबह फांसी लगा ली।
दलित किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद आत्महत्या की खबर लगते ही बुधवार सुबह कई राजनैतिक पार्टियों व संगठनों के लोगों के पहुंचने से मामला गरमा गया और गाव में तनाव फैल गया। तनाव बढ़ने पर पुलिस ने गांव जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए और लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी।
वहीं, इस मामले में लापरवाही के चलते इंपेक्टर जयशंकर प्रसाद और चौकी प्रभारी अनिल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति और भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर ली है। गमहागहमी जारी है।
पीड़िता की मां के अनुसार 8 अक्टूबर को खेत से लौटने पर बेटी घर पर नहीं मिली तो आसपास खोजबीन की गई। किशोरी एक एक नर्सरी में हाथ-पैर बंधे मिली। लड़की ने बताया कि उसके साथ गाव निवासी किशन उपाध्याय और उसके दो साथियों ने हाथ बांध कर दुष्कर्म किया है। परिजनो का आरोप है कि तभी चौकी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
मंगलवार सुबह किशोरी के फांसी लगाकर अपनी जान देदी। जिस पर परिवारजनों ने गांव के किशन और उसके दो अज्ञात साथियों पर गैंगरेप व उससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाने की तहरीर दी। पुलिस ने किशन उपाध्याय को नामजद करते हुए तीन युवकों के खिलाफ रेप व हत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की और किशोरी का पोस्टमार्टम कराया।
बुधवार सुबह खबर फैलने के बाद लोगों का गांव पहुंचना शुरू हो गया, सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता और फिर कुछ संगठनों के लोग पहुंच गए। गांव में भीड़ के साथ तनाव बढ़ता देख पुलिस सतर्क हो गई। डीआईजी बांदा समेत तमाम पुलिस अफसर गांव पहुंच गए। इसके बाद गांव की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर लोगों को रोकना शुरू कर दिया।
प्रशासन के समझाने के बाद किया अंतिम संस्कार
अधिकारियों के आश्वासन व समझाने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।जिसके बाद भारी सुरक्षा बल और परिजनों की मौजूदगी में किशोरी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
किशोरी के आत्महत्या करने और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी के सत्यनारायण ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री योगी ने किया ट्वीट
सीएम ने चित्रकूट की घटनाओं का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों से सम्बन्धित अपराधों में तत्काल प्रभावी व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार के आपराधिक मामलों में वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौका मुआयना करें, जांच संबंधी कार्रवाइयां समय से पूरी करें व पीड़ित परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध कराएं। महिला सम्बंधी अपराधों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में एवं नाबालिग बच्चों के साथ हुए अपराधों को पाॅक्सो कोर्ट में अभियोजित कराया जाए।
गांव में तनाव की स्थिति और भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर ली है। डीएम ने परिवार को बताया कि सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए है।