Sultanpur News:- सुलतानपुर: साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में शुक्रवार को जयसिंहपुर इलाके में सेमरी बाईपास के पास एक कार (Car) सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे (accident) में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को टोल प्लाजा एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें:- चलती ट्रेन के ऊपर पहाड़ी से गिरा ट्रक, हादसे में 36 की मौत, 72 घायल,
गाजीपुर जिले के बलेसर इलाके के नसीराबाद निवासी 48 वर्षीय विनोद सिंह शुक्रवार को कार में अपने परिवार के सदस्यों के साथ लखनऊ जा रहे थे। लहौटा मोड़ के पास सेमरी बाईपास पर एक व्यक्ति को अचानक बाइक चलाते देखा गया। उसे बचाने के प्रयास में कार नियंत्रण से बाहर निकल गई और सड़क के किनारे खाई में जा गिरी।
वाहन में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। घायल विनोद सिंह, सुमन सिंह (45), रुद्र प्रताप (36), तन्मय (10) और प्रदीप (16) को जनक भीकपुर के पास टोल प्लाजा से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।