मनोज कुमार
मेरठ: किठौर थाने में तैनात एक कांस्टेबल की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कांस्टेबल नंबर से शिनाख्त करने के बाद संबंधित थाने में सूचना देते हुए उनके परिजनों को सूचित किया गया।
जानकारी के अनुसार किठौर थाने में तैनात कांस्टेबल राजपाल सिंह शुक्रवार की देर रात ड्यूटी खत्म कर हापुड़ बाईपास टियाला मौड़ पर बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने राजपाल सिंह को कुचल दिया और उनको काफी दूर तक घसीट कर ले गया। जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक को पता चला। इसी बीच ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कांस्टेबल नंबर के आधार पर उनकी पहचान की गई। जिसके बाद कांस्टेबल राजपाल के परिजनों व संबंधित थाने को सूचना दी गयी। वहीं साथी की मौत पर किठौर थाने में शोक की लहर दौड़ गयी। किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ हापुड़ में मूकदमा दर्ज किया गया है।