शमशुद्दीन मलिक
उत्तरप्रदेश के जनपद हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ -हरदोई मार्ग पर नयागांव के पास स्थित सनमती उद्योग राइस मिल में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में रविवार दोपहर अचानक सार्ट सर्किट से भंयकर आग लग गई। आग की चपेट में आने से सैकड़ों बोरा अनाज जलकर राख हो गया। मौके पर फायरब्रिगेड व देहात कोतवाली पुलिस ने करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
हरदोई के लखनऊ चुंगी निवासी मोनू जैन की सनमती उद्योग के नाम से राइस मिल है। रविवार दोपहर करीब एक बजे मिल में विद्युत आपूर्ति के लिए रखें ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई । मौके पर मिल में लगभग दो दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। सभी मजदूर मिल के बाहर आ गए, इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग मिल के जनरेटर रूम की ओर पहुंच गई।
सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस व फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मिल की विद्युत आपूर्ति बंद कराकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मिल में रखा सैकड़ों बोरी अनाज जलकर राख हो गया। मिल मालिक मोनू जैन ने बताया की आग से करीब दस लाख रूपये के अनाज की जलने का अनुमान है