मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लसुड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। तलावली चंदा इलाके में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद लसूड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
ये भी पढें:- आईटीओ हिंसा मामलाः डीडीयू मार्ग पर पलटा हुआ ट्रैक्टर अभी तक नहीं हुआ है बरामद.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतका इंदौर के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे का कारण कार की रफ्तार बताई जा रही है। मृतकों के नाम ऋषि पंवार, सूर्यराज, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह, गोलू ब्रजगी हैं। सभी परिवारों को शव घर बुलाए गए हैं। पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक कहां से आ रहे थे और किस काम से जा रहे थे। पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी है।