मेरठ के लोहियानगर में दिन निकलते ही हुए जबरदस्त विस्फोट में अभी तक चार लोगो की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हुए है। इस धमाके की गूंज लखनऊ तक पहुंच गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं जांच में ATS को मौक से विस्फोटक सामग्री मिली है। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के डीएसपी ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया माना है कि यहां विस्फोटक सामग्री भी पाई गई है, जिसकी सैंपलिंग कराकर जांच कराई जा रही है। NDRF की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटी है।
दरअसल, मंगलवार सुबह लगभग 7:00 बजे तेज धमाके के साथ लोहियानगर स्थित एक बिल्डिंग धराशाई हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई बिल्डिंगों में दरार आ गईं। वहीं, निकट स्थित एक दूसरी बिल्डिंग की पहली मंजिल की छत भी गिर गई। विस्फोट के कारण इलाके में भगदड़ मच गई। हादसे से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मलबे के नीचे दबे तकरीबन दस लोगों को मेडिकल भेजा। घायलों में से चार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) के डीएसपी ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया माना है कि यहां विस्फोटक सामग्री भी पाई गई है, जिसकी सैंपलिंग कराकर जांच कराई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए घटना की जांच कर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।