हापुड़: सदरपुर में किलर सांप ने फिर एक महिला को डसा, वन विभाग के रेस्क्यू पर उठे सवाल, गांव में दहशत बरकरार

Manoj Kumar
2 Min Read

हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर में खूंखार नागिन का लोगों को डसने का सिलसिला जारी है। नागिन ने शुक्रवार को फिर एक महिला को निशाना बनाया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। किलर सांप ने अब तक आधा दर्जन लोगों को डस लिया है। जिनमे से तीन लोगो की मौत हो गई। वन विभाग ने गांव से कई सांप पकड़े है लेकिन फिर से महिला के डसने पर उसके रेस्क्यू पर सवाल उठ रहे हैं। सांप के डर से ग्रामीण रातों को पहरा दे रहे हैं वहीं कई परिवारों ने पलायन तक कर दिया है।

सांप के डर से रात में जागकर पहरा देते ग्रामीण

आपको बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सदरपुर में एक खूंखार सांप अब तक आधा दर्जन लोगों को डस चुकी है। जिसमें रिंकू जाटव की पत्नी पूनम (32 वर्ष), बेटी साक्षी (10 वर्ष) और बेटे कनिष्क (9 वर्ष) की मौत हो चुकी है। तो वहीं सांप के काटने से प्रवेश और उसकी पत्नी का इलाज जारी है। शुक्रवार को अजब सिंह की 35 वर्षीय पत्नि उमेश को काट लिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वन विभाग कातिल सांप को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। वन विभाग वहां पर लगातार रेस्क्यू कर रहा है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग टीम के लोग मात्र औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं जिस कारण नागिन के द्वारा लोगों को डसने का सिलसिला लगातार जारी है। गांव के बहुत सारे परिवार कातिल सांप के डर से पलायन कर चुके हैं।

रिपोर्ट: भूपेंद्र वर्मा/ राजकुमार शर्मा

Share This Article