
कुछ दिन पहले रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की बड़ी फिल्म एनिमल की घोषणा हुई। बताया गया कि ये फिल्म गैंगस्टर बेस्ड होगी जिसमें रणबीर कपूर के पिता का रोल अनिल कपूर निभाएंगे और उनकी पत्नी के रूप में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। लेकिन अब ये भी सामने आ रहा है कि बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी की एंट्री भी इस फिल्म में हो सकती है। तृप्ति डिमरी वही जिन्होंने अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी बुलबुल में लीड रोल प्ले किया था और वह लैला मजनू फिल्म से भी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तृप्ति डिमरी भी एनिमल फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। उनका रोल रणबीर कपूर से जुड़ा हो सकता है। खैर इसके बारे में तो अभी कुछ औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन हाल में ही करण जौहर ने खुद तृप्ति डिमरी को लेकर घोषणा की थी कि वह उनके साथ फिल्म बनाएंगे।
करण जौहर ने एक पहल शुरू की, जिसमें वह नए चार टैलेंट को लॉन्च करने वाले थे। इसमें दोस्ताना 2 के लक्ष्य भी हैं और पहला चेहरा तृप्ति डिमरी ही थीं। तृप्ति डिमरी के साथ करण जौहर कौन सी फिल्म बनाएंगे ये तो अभी सामने नहीं आए लेकिन दोनों के साथ में काम करने को लेकर ऐलान हो चुका है।
बात करें रणबीर कपूर की एनीमल की तो ये फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी। जल्द ही एनिमल की शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म को अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी ही लेकर आ रहे हैं। इसीलिए ये फिल्म ज्यादा चर्चा में भी हैं। फिलहाल रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर बिजी है इस फिल्म की शूटिंग का काम भी पूरा हो चुका है। जिसमें आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन व नागार्जुन जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
