
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म का नाम है दसवीं। जियो स्टूडियो और दिनेश विजन की अपकमिंग फिल्म दसवीं में लीड रोल में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर हैं। फिल्म दसवीं से इन तीनों स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं। इन दिनों पोस्टर को हिंदी में शेयर किया गया है।
दसवीं फिल्म मेकर्स ने ये जानकारी भी दी कि आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म को तूषार जलोटा निर्देशित करेंगे। फिल्म के निर्माता दिनेश विजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव हैं। इसके साथ ही दसवीं में इन स्टार्स के क्या किरदार होंगे इसका भी खुलासा कर दिया गया है।
Biography: 90 के दशक के मेलडी किंग कुमार सानू के करियर‚ पत्नियों और अफेयर के किस्से
अभिषेक बच्चन दसवीं में गंगा राम चौधरी के रौल में देंगे। वहीं यामी गौतम ज्योति तो निम्रत कौर बिमला देवी के किरदार में नजर आएंगे। निम्रत कौर के फर्स्ट पोस्टर को देखें तो वह इसमें राजनेत्रि के किरदार में नजर आ रही हैं और विक्टरी का साइन फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वहीं यामी गौतम पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन का रोल भी राजनीति से जुड़ा ही लग रहा है।

जेल में होगी दसवीं की शूटिंग
खबरों की मानें तो दसवीं की शूटिंग आगरा के सेंट्रल जेल में होगी और इसके लिए प्रोडक्शन टीम आगरा पहुंच चुकी है। फिल्म में अभिषेक बच्चन एकदम अलग और हटकर रोल में नजर आने वाले हैं। अनुराग बसु की हालिया फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई। जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया। फिल्म थी लूडो। जिसमें राजकुमार राव से लेकर फातिमा सना शेख समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म की कहानी और अभिषेक बच्चन दोनों की ही जमकर तारीफ हुई थी।
दसवीं की कहानी
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कम पढ़े लिखे बंदी नेता का रोल निभाने वाले हैं। ये कहानी दिखाएगी कि कैसे काबिलियत के दम पर जेल में बंद शख्स भी दसवीं पास कर सकता है।
