Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर- प्राइमरी स्कूल में बच्चे बनेंगे स्मार्ट, मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा.

मुजफ्फरनगर। निजी शिक्षण संस्थानों की तरह अब बेसिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालयों में भी बच्चों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पूर्वी में कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय पूर्वी नगर मोहल्ले में स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह व प्रभारी प्रधानाध्यापिका हिमानी रानी ने फीता काटकर कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया। बीईओ अमरवीर सिंह ने सभी को कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व समझाते हुए इसका सदुपयोग विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हित में करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी सरकार द्वारा स्मार्ट बनाया जा रहा है. इसके लिए स्मार्ट क्लास शुरू की जा रही है.

प्रिंसिपल हिमानी रानी ने बताया कि स्कूल को एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, 10 कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरनेट सेवा समेत अन्य उपकरण मिले हैं. जिससे बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाया जा सके। इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा भी मिलेगी. इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता, सुषमा, रुचि, शैली छाबड़ा, तृप्ति नौटियाल, एकता, मनोज पाहुजा, दर्शन लाल, नीलेश, जावेद, दानिश मौजूद रहे।