पहलवानो का धरना-प्रदर्शन

New Delhi: दिल्ली जंतर- मंतर पर भारतीय पहलवान बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।  पहले FIR की मांग कर रहे पहलवानों ने अब ऐलान किया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल नहीं भेजे जाते हैं तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस बीच आरोप है कि पहलवानाे का धरना खत्म करने के लिए उन्हे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। शिकायत करने वाली लड़कियों और उनके परिवार को धमकी दी जा रही हैं।  पुलिस खाने पीने एवं अन्य जरूरी सामान भी धरना स्थल पर पहुंचने से रोक रही है। पहलवानो का आराेप है कि रात के समय लाइट भी काट दी जा रही है‚ ताकि वे लोग परेशान होकर धरना खत्म कर दें।

FIR के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं बृजभूषण

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के लिए कानून मजाक बनकर रह गया है। पोस्को एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद को गिरफ्तार नही कर पा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का लिए कोई प्रयास भी नही किया है‚ लेकिन पहलवानो ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण जेल नही जाते हैं तब तक वह धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।

गोपनीय जांच का बृजभूषण को कैसे पता?- बजरंग

पहलवानो के आरोपो की जांच गोपनीय ढंग से की जा रही है। लेकिन बृजभूषण सिंह को पहले ही इस जांच की जानकारी दी जा रही है। बजरंग पूनिया का आरोप है कि जब जांच गोपनीय है तो बृजभूषण को यह जानकारी कैसे हो रही है। अमर उजाला के अनुसार बजरंग ने कहा कि यौन शोषण की पीड़ित एक खिलाड़ी (नाबालिग) तो ऐसी है, जिसने और कमिटी में बयान नहीं दिए और पुलिस में शिकायत कर रखी है। तो उनको यह सब चीजें पता कहां से चलती हैं? यह तो देश पूछ रहा है कि ये सब बातें आपको कहां से पता चल रही हैं, क्योंकि ये तो कॉन्फिडेंशियल मामला है कि लड़कियों के नाम उजागर नहीं किए जाएंगे। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी यह चीज बोली है कि उन लड़कियों के नाम कभी बाहर नहीं आएंगे। इसके बावजूद भी जानकारी उनके (बृजभूषण) तक पहुंच रही है तो यह बहुत बड़ा सवाल है।

जंतर-मंतर पर लगातार बढ़ रही लोगों की भीड़

बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जंतर-मंतर पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है‚ जो पहलवानो को अपना समर्थन दे रहे है। इसके अलावा देश के कई नामी खिलाड़ी और मशहूर हस्तियां भी पहलवानो को अपना समर्थन दे रहे हैं। इससे धरने पर बैठे पहलवनो को होंसला मिल रहा है। वहीं माेदी सरकार पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि कान में रूई डाले बैठे भारत के प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं। फिलहाल देश की बेटियों के मामले में उनके पास कोई नजर नही आ रहा है।

बजरंग का आरोप शिकायतकर्ता लड़कियों को दी जा रही है धमकी

अमर उजाला के अनुसार पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण पर कई मुकदमे हैं। पहले खिलाड़ी उससे डरे हुए थे, किसी के पास भी बोलने की हिम्मत नहीं थी। अभी भी बहुत सी लड़कियां उनसे डरी हुई हैं। बजरंग ने कहा कि जिन सात लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई, उन पर पैसे का दबाव बनाया गया‚ फिर पीछे हटने के लिए डराया-धमकाया गया।

बजरंग ने कहा कि जिन लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई है उन लड़कियों को परेशान किया जा रहा है, उनको मारने की धमकी जा रही है, मां-बाप को परेशान किया जा रहा है। पैसे का लालच देकर उनको तोड़ने गए कि आप पीछे हट जाइए, बजरंग पूनिया ने खिलाडियों से एकजुट हाेने के लिए कहा है। 

आँखों देखी