राहुल गांधी( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लखनऊ। होली के त्योहार से ठीक पहले बुधवार को सरकार ने जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये का इजाफा कर दिया गया। दामों में बढ़ाेतरी को लेकर देश की जनता मौन है लेकिन विपक्ष विरोध जता रहा है। 

इस बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के वक्त सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताया। राहुल गांधी ने एक चार्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शासन काल 2014 में सिलेंडर के दाम 410 रुपये थे, उस पर सरकार 827 रुपये की सब्सिडी देती थी।

अब बीजेपी के शासनकाल में सिलेंडर के दाम 1103 रुपये हो गए हैं। उस पर जीरो रुपये की सब्सिडी मिल रही है। राहुल ने इसके साथ लिखा कि कांग्रेस काल में जहां मिली सब्सिडी से राहत, ‘मित्र काल’ में बस जनता की जेब कटी, और देश की संपत्ति ‘मित्र’ को खैरात में बटी। 

आपको बता दें बुधवार को गैस के दोमों में एक साथ 50+350= 400 रूपए की बढ़तरी कर दी गई है। इससे बाहर और घर दोनों जगह खाना-पीना महंगा हो गया है। हालांकि आम जन चुप्पी साधे हुए है। 

आँखों देखी