
रविवार को Uttarakhand Chamoli Glacier Burst Live Updates चमोली (chamoli) में आई आपदा के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। इस कार्य में आइटीबीपी के लगभग 400 जवान जुटे हुए हैं। अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 202 लोग लापता बताए जा रहे हैं। आइटीबीपी प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि हमारे 400 जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी सुरंग में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जा रहा है। विवेक पांडे ने बताया कि आइटीबीपी ने कल एक सुरंग से 12 लोगों को बचाया है। ये 30 लोग एक अलग सुरंग में फंसे हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बचाव अभियान चल रहा है। यदि आवश्यक हुआ तो और टीमें वहां भेजी जाएंगी, हम पहले सुरंग से लोगों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
टनल में कार्य करने वाले ज्यादातर लोग बिहार‚ यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वही चमोली के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि चमोली में आई आपदा में अभी लगभग 200 से ज्यादा लोग लापता चल रहे हैं जिसमें टिहरी जिले के कुछ युवाओं के गायब होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक 3 लोगों के नामों की ही पुष्टि हुई है।
यह लोग ऋतिक कंपनी में काम करते थे। दूसरी ओर टिहरी जिला प्रशासन का कहना है कि चमोली जिला प्रशासन से इस बारे में संपर्क किया गया है और लापता लोगों की डिटेल भी खा ली जा रही है।
हैलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाई जा रही राशन और मदद
आपदा में सड़क पुल बह जाने के कारण नीति वैली के जिन 13 गांवों से संपर्क टूट गया है। इन गांवों में जिला प्रशासन चमोली द्वारा हैलीकॉप्टर के माध्यम से राशन, मेडिकल एवं रोजमर्रा की चीजें पहुंचायी जा रही है। डीएम ने कहा कि जब तक यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था या पुल तैयार नहीं हो जाता तब तक हैली सेवा से यहां पर रसद पहुंचाया जाएगा।
