मनोज कुमार

मेरठ: पेट्रोल की कीमतों को लेकर सड़क से संसद तक का घमासान मचा हुआ है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की कीमत के विरोध का एक अनोखा तरीका ईजाद कर डाला। मेरठ में एक शादी समारोह में बेटी को कन्यादान के रूप में सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की बोतल भेंट की।
दरअसल: मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव में सपा कार्यकर्ता एक शादी समारोह में पहुंचे ।जहां उन्होंने 2 लीटर पेट्रोल की बोतल भेंट करके कन्यादान दिया। साथ ही पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध भी दर्ज कराया। दरअसल मेरठ में एक सपा कार्यकर्ता ने खुद अपनी ही बेटी की शादी में पेट्रोल की बोतल बेटी को कन्यादान के रूप में दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह की पेट्रोल की कीमत बढ़ती रही तो पेट्रोल उपहार में देने लायक ही रह जाएगा। उन्होंने पेट्रोल की कीमतों को लेकर सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है।
आपको बता दे कि Petrol और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले दो सप्ताह से ये बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90.58 रुपये पर चला गया है डीजल भी 37 पैसे की छलांग लगाकर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये पर पहुंच गया है। देश के कई शहरों में सामान्य श्रेणी के पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रही हैं।
