मनोज कुमार

ढाई लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी को पहले न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण करवाया गया था। जिसके बाद आज मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी के द्वारा जमीन पर सरकारी कब्जे हेतु बोर्ड लगाकर क्षेत्र के लोगों को बताया कि ढाई लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो काफी समय से फरार चल रहा है जिस पर जिला मेरठ के कई थानों में अलग-अलग संगीन धाराओं के मुकदमे भी चल रहे हैं। थाना टीपी नगर क्षेत्र में स्थित बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी को कुर्की कर पुलिस ने ध्वस्त करा दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने उस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगा कर उक्त जमीन को जप्त कर लिया है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

आपको बता दें कि, ढाई लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसका अभी तक कोई भी सुराग नही लग पाया है। जिसकी धरपकड़ के लिए मेरठ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन उसकी फरारी के पश्चात से अभी तक पुलिस यह भी पता नही कर पाई की बदन सिंह देश मे ही कही छुपा हुआ है या विदेश फरार हो गया है। इस बारे में मेरठ पुलिस का कहना है कि उसको पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है