
आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में दबंगों के जुल्म से परेशान एक गरीब परिवार ने एसपी के पास पहुंचा। जहां पीड़ित परिवार ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। पीड़ित परिवार 30 किमी पैदल चलते हुए गले में तख्ती डालकर एसपी दफ्तर पहुंचा। परिवार के मुखिया का आरोप है कि दबंगों ने उसकी गर्भवती पत्नी और बुजुर्ग पिता से मारपीट की है लेकिन स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नही की है। परिवार का आरोप है कि दबंग बार-बार उन्हे परेशान कर रहे हैं। इसलिए पूरा परिवार मौत चाहता है।
मामला रौनापार थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले परिवार का कहना है कि दबंग राजनीतिक रसूख वाले व्यक्ति हैं। इसलिए पुलिस उनका कुछ नहीं कर पा रही है। अप्रैल माह में घर में इन लोगों ने घुसकर उसे, पत्नी रीना यादव, बुजुर्ग माता-पिता को बुरी तरह से मारा पीटा था।
पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों की पिटाई से महिला का गर्भ भी गिर गया था। दबंगो के डर से यह परिवार के साथ अपना घर होते हुए भी इधर-उधर छुप कर रहने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में वह पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु चाहता है। रामविनय की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने एसओ रौनापार को तत्कल पीड़ित परिवार के समस्या का समाधान करा कर रिपोर्ट तलब की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष रौनापार को फोन करके तुरंत ही दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है गरीब परिवार को न्याय मिलेगा और इनकी पूरी सुरक्षा की जाएगी।
