
मनेाज कुमार‚ समाचार संपादक- फरीदाबाद पुलिस ने एक ट्रक से 500 से ज्यादा गायों की खाल से भरा ट्रक जब्त किया है। गायों की खाल से भरा यह ट्रक हापुड़ जा रहा था। अपराध जांच शाखा ने इस मामले में मालिक व ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर 56 के थाना सेक्टर 58 एरिया में गाय की खालों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस ट्रक में 500 से ज्यादा गाय की खाल भरी हुई थीं। ट्रक से गायो की खाल का मालिक राजू निवासी नूहं व ट्रक ड्राइवर मुस्तफा निवासी गांव खड़खड़ी अलवर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे भरतपुर, अलवर, नूहं आदि जिलो से ये गाय की खालें कसाइयों से खरीदी है। गाय की खालों को लेकर हापुड़ जा रहे थे। इससे पहले वह खालों को लेकर कानपुर भी जा चुके हैं। जांच में सभी गायो की खाल ताज़ा पायी गयी है।
अपराध जांच शाखा प्रभारी आनंद सागवान ने बताया कि उन्होंने बताया कि एक खाल की कीमत तीन से चार हजार के बीच है। सेक्टर-58 थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
