अजयपाल सिंह‚ संवाददाता

मेरठ: मुंडाली थाना क्षेत्र के गाव शाफ़ियाबाद लौटी ब्लॉक खरखौदा में बुधवार को गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन हुआ, जिसमे ब्लॉक चुनाव अधिकारी नरेन्द्र चौहान, शशी शर्मा,ग्राम पंचायत सचिव सोहनवीर सिंह व ग्राम प्रधान सविता अधाना की मौजूदगी में चुनाव सपन्न हुआ, जिसमे गांव के 15 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 9 सदस्यों ने मनु शर्मा पत्नि कपिल शर्मा के पक्ष में वोट किया और मनु शर्मा को दुकान आवंटित की।
वही विपक्षी उम्मीदवार रिंकी अधाना पत्नि सन्दीप कुमार ने दुकान के आवंटन का विरोध करते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी मेरठ संदीप भागिया से शिकायत कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन नियम विरुद्ध बताते हुए आवंटन को निरस्त करने और नियम के तहत गाव में मुनादी के बाद खुली बैठक में चुनाव का आवंटन करने की माँग की, वही उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए आवंटन की जाँच कराने की बात कही, इस मौके पर गाँव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
