
मेरठ सीसीएस यूनिवर्सिटी के गेट के सामने
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की गाड़ी पर एक छात्र काली स्याही फेंकर फरार हो गया। इस दौरान छात्र ने भारत माँ की जय के नारे भी लगाए।
बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की गाड़ियों का काफिला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने से गुजरा तो अचानक एक दर्जन छात्र पूर्व सांसद की गाड़ी के सामने आ गए।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, एक छात्र ने जेब से काली स्याही निकाल कर पूर्व सांसद की गाड़ी पर फेंक दी। इसके बाद बीच सड़क पर खड़े होकर भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। यह नजारा देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने छात्र को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मौके से फरार हो गया।
उधर, घटना से हक्के-बक्के पूर्व सांसद भी अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ आगे बढ़ गए। इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने मेडिकल थाने में तहरीर देने की बात कही है।
