मनोज कुमार‚ समाचार संपादक

लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तारीखों की घोषणा कर दी है।
माना जा रहा है कि 2021 की प्रथम तिमाही में पंचायत चुनाव हो सकते हैं। जिसके चलते मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण एक अक्तूबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा।
पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए एक अक्तूबर से 5 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। साथ ही बीएलओ एक अक्तूबर से 12 नवंबर तक घर-घर जाकर गणना और सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। 29 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार ही बीएलओ और पर्यवेक्षक से पुनरीक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
