सलीम फारुकी संवाददाता

मुजफ्फरनगर: जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर स्वामी की घर में घुसने के बाद गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले दहशत फैलाने की गरज से बाजार में फायरिंग की, जिससे बाजार में भय का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना में अनुज कर्णवाल पुत्र सुशील कर्णवाल का मेडिकल स्टोर है। रात्रि 9 बजे के करीब अनुज कर्णवाल अपने घर पर मौजूद था तथा कुछ दुकानें खुली हुई थी, तभी चार बदमाश बाइक पर पहुंचे और अनुज के घर में घुस गये।
बदमाशों ने तमंचे से अनुज पर फायर कर दिया, जिससे अनुज को 2 गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाशों ने अनुज पर हमला करने से पूर्व बाजार में कई राउंड फायर किए, जिससे बाजार में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है
