मनोज कुमार‚ समाचार संपादक

मथुरा. थाना गोवर्धन पुलिस ने 35 सालों से फरार चल रहा 20 हज़ार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया बदमाश हरियाणा टप्पल का रहने रघुनाथ स्वामी है‚ और 1983 में मथुरा के थाना नौहझील में एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। इस सम्बंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रघुनाथ वारदात को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था‚ और दिल्ली हरियाणा गुरुग्राम आदि शहरों में फरारी काट रहा था‚ और जब यह गोवर्धन बड़ी परिक्रमा में मौजूद था‚ तभी एक सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है।
तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से एक छुरी बरामद हुई है। फरार रघुनाथ की गिरफ्तारी के साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है की रघुनाथ ने पिछले समय में कितनी वारदात को अंजाम दिया है। वह अब 59 साल का हो चला है। पुलिस के अनुसार वह नाम और पहचान बदल कर पिछले कई साल से गोवर्धन इलाके में रह रहा था। उसके खिलाफ अलीगढ़ जिले में लूट का मुकदमा दर्ज है। मथुरा के पुलिस अधीक्षक क्राइम राधेश्याम राय ने बताया कि सूचना देने वाला रघुनाथ को 1983 में लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले से जानता था। मुखबिर की सूचना के बाद पिछले दो महीने से रघुनाथ पर नजर रखी जा रही थी. वह अकेले ही रहता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
