मनोज कुमार समाचार संपादक

हाथरस कांड की जांच करने के लिए मंगलवार को डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा की अगुवाई में 15 सदस्यीय सीबीआई की टीम पीड़िता के गाव बूलगढ़ी पहुंचकर सबसे पहले घटनास्थल का बारीकी से मुआवना किया।
व केस से जुड़े सभी लोगो से पूछताछ की।
सीबीआई टीम ने पीड़िता के भाई को खेत में बुलाया और उसकी जुबानी पूरी घटना सुनी। टीम ने उसे बाजरे के खेत में घुमाया ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पीड़िता कहां घास काट रही थी। आरोपी किधर से खेत के अंदर आये। कैसे उसे खेत में खींचकर ले गये। मौका-ए-वारदात उसे खड़ा करके वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के बीच उससे पूछताछ की गई। इसके बाद टीम ने पीड़िता की मां और चाची को भी घटनास्थल पर बुलवाया और पूछताछ की। यहां का बारीकी से निरीक्षण करने के पश्चात युवती की चिता जलाने के स्थान का भी मौका-मुआयना किया। टीम ने घर की भी बारीक नजरों से पड़ताल की। यहां से टीम उस केन को भी ले गई है, जिसमे केरोसिन बताया गया है, जबकि प्रशासन ने दावा किया था कि उसमें गंगा जल था।
तत्पश्चात सीबीआई टीम पीड़िता के घर परिजनों से पूछताछ करने के बाद युवती के भाई को साथ लेकर आगरा रोड पर कृषि विभाग के कार्यालय को बनाये अपने कैंप कर्यालय में पूछताछ के लिए ले गई है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक पीड़िता का भाई घर नहीं लौटा था।
इससे पहले स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले ही गांव के सभी नाकों पर भारी फोर्स तैनात कर घटनास्थल की बैरीकैडिंग करा दी। अनजान लोगों को गांव में घुसने से रोक दिया, ताकि टीम को जांच में कोई व्यवधान पैदा न हो। टीम के पहुंचने से पहले मीडिया को वहां से कुछ दूर कर दिया गया।
