मनोज कुमार‚ समाचार संपादक
गाजियाबाद. लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में गुरुवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून घ्ायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सोनू उर्फ नादिर उर्फ आसिफ पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोनू देर शाम लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में बैठा हुआ थ। तभ्ी बाइक पर सवार दो युवक वहाँ पहुंचे जिन्हे देखकर सोनू अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरते कई गोलीयां मारकर मौत के घाट उतार दिया। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना के बारे में बताया की देर शाम सोनू उर्फ नादिर उर्फ आसिफ की बाईक सवार दो बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी। जांच के बाद पाया गया कि सोनू का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है। जिस पर दिल्ली के कई थानों में लगभग आघा दर्जन मुकदमे एवं लोनी में एक मुकदमा दर्ज है।
उन्होने बताया कि जांच में सामने आया है कि सोनू की बहन ने हीं किराए के बदमाश से अपने भाई की हत्या कराई है। सोनू और हत्यारोपी बहन में पुरानी रंजिश चल रही थी। दिल्ली के मंडोली जेल में बंद मृतक सोनू के भांजे ने जेल से ही हत्या की साजिश रची थी।पुलिस सोनू की बहन को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रहीं है।
