दीपक कुमार‚ संवाददाता

मुजफ्फरनगरः तितावी थाना क्षेत्र के हिंडन नदी के पास पानीपत-खटीमा मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई। भूमि पर कब्जा करने प्रशासनिक टीम कब्जा करने पहुंची थी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता व किसान मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान प्रशासनिक टीम और भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों के बीच जमकर तीखी नोकझोक हुई। जिसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया। देर रात वहां पहुंचे भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने शुक्रवार सुबह दस बजे से पानीपत-खटीमा मार्ग को जाम कर देने की घोषणा कर दी।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों को उनकी भूमि व फसल का मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक प्रशासन को जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग करना चाहा लेकिन भाकियू कार्यकर्ताओं के जमावड़े को देखते हुए प्रशासन बैक फुट पर नजर आता दिखाई दिया। जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान भी इकट्ठा हो गए।
भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि जब तक किसानों को उनकी जमीन व फसल का मुआवजा नहीं मिल जाता, वह भूमि पर कब्जा नहीं करने देंगे। मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों और किसानों के बीच घंटों वार्ता चली। लेकिन वार्ता विफल होने पर भाकियू ने अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया।
