मनोज कुमार समाचार संपादक

अंबेडकरनगर जिले में दो परिवारों के ईसाई धर्म स्वीकार करने की सूचना पर क्षेत्र में खलबली मच गयी। धर्म परिवर्तन की सूचना पर प्रशासनिक अमले समेत स्थानीय विधायक ने भी अनीता कमल ने भी दलित बस्ती में पहुंच कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के भभौरा गांव की दलित बस्ती में दो युवकों की ओर से ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की जाती थी, जिसमें कुछ दलित परिवार भी शामिल होते थे। गुरुवार की सुबह दो युवकों की ओर से दलितों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात सामने आयी।
जैसे ही दो परिवारों के धर्म परिवर्तन की खबर प्रशासनिक अमले को मिली तो उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव, सीओ जगदीश लाल टमटा एवं थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।
दलितों के धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर स्थानीय विधायक अनीता कमल भी भभौरा गांव पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से धर्म परिवर्तन न करने के लिए समझाया। पुलिस सभा करने वाले दोनों आरोपी युवकों सागर पुत्र मातबर एवं गुलाबचंद पुत्र रामपलट निवासी भभौरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।
