बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरूवार को राशन की दुकान के आवंटन के दौरान हुए गोलीकांड में एक शख्स की मौत हो गई. युवक की हत्या का अरोप BJP के स्थानीय नेता धीरेंद्र सिंह पर लगा है. जो अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि उसके कुछ सथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस बीच बलिया से ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने आरोपी के पक्ष में उतर आए है. विधायक ने कहा है कि आरोपी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. उसकी जगह कोई ओर होता तो वो भी वही करता. विधायक ने कहा कि ये अपराध हो सकता है लेकिन आत्मरक्षा के लिए ही लाइसेंस मिलती है. लेकिन उनके सामने मरने और मारने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘धीरेंद्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाया होता, तो कम से कम उसके परिवार के दर्जनों लोग मार दिए गए होते. उन्होने ये भी कहा कि जिस तरह से प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है, मैं आग्रह करूंगा कि दूसरे पक्ष की बात भी करें.
विधायक का सहयोगी है आरोपी धीरेंद्र
आपको बता दे कि आरोपी बीजेपी नेता विधायक सुरेन्द्र सिंह खास आदमी है. खुद विधायक ने इस बात को कबूल किया है. विधायक के मुताबिक, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में उसने पार्टी का सहयोग किया है, ऐसे में मैं कैसे कह दूं कि वो मेरा सहयोगी नहीं है.
अब तक SDM, CO सहित कई पुलिसकर्मी हो चुके है सस्पेंड
बता दे कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाते हुए गुरूवार को ही SDM, CO सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. चश्मदीदों के अनुसार इन अफसरों पर आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ये घटना हुई और बाद में आरोपी आसानी से भाग निकले. हालांकि शुक्रवार को बलिया डीएम ने बयान जारी कर कहा है प्रत्येक आरोपी की पीछे पुलिस की तीन टीमे लगी हुई है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
