दीपक कुमार संवाददाता
शामली: लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से यूपी में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। शामली जिले में भी बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिस की वर्दी पहनकर एक बिजलीघर में एंट्री मारी। बिजलीघर में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर करीब 30 लाख रूपए का तांबा लूट लिया।

लूटपाट के बाद बदमाश तांबे को एक डीसीएम में लादकर फरार हो गए।
आपको बतादे कि वारदात जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव अंबेहटा याकूबपुर की बताई जा रही है। यहां पर विद्युत विभाग का 5 MVA का बिजलीघर है। बताया जा रहा है कि सोमवार—मंगलवार की मध्यरात्रि तीन खाकी वर्दीधारी लोग बिजलीघर पर पहुंचे थे। उन्होंने बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों एसएसओ रोहताश और मोनू को बताया कि वें पुलिसवाले हैं और गांव में दबिश डालने के लिए यहां पहुंचे हैं। इसके बाद वर्दीधारी गांव के लोगों के नाम और पते की तस्दीक करने और कर्मचारियों से पूछताछ के बहाने बिजलीघर के अंदर घुस गए।
आरोप है कि इसके बाद वर्दीधारी बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर लेकर चारपाई पर उल्टा लेटाते हुए बंधक बना लिया।
वारदात के दौरान बिजलीघर पर तैनात एसएसओ रोहताश ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें हथियारों से आतंकित करते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद उन्हें चारपाई से उठने भी नही दिया। एक बदमाश बिजलीघर के बाहर नजर रख रहा था, जबकि दो अन्य बदमाशों ने बिजलीघर में रखे करीब दो करोड़ कीमत के खराब ट्रांसफार्मर से तकरीबन 30 लाख रूपए का तांबा लूट लिया। तांबा लूटने के बाद बदमाश उसे एक डीसीएम में लादकर मौके से फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों और पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना पर सुबह के समय थानाभवन सीओ अमित सक्सेना और थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की। सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही सुराग तलाशते हुए केस को वर्कआउट कर लेगी।

विद्युत विभाग के जेई कुलदीप शर्मा ने बताया कि रात में दो एसएसओ बिजलीघर पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि रात में कुछ बदमाश खाकी वर्दी में बिजलीघर पर पहुंचे थे, जो कर्मचारियों को गांव में दबिश डालने की बात कहकर पूछताछ के लिए अंदर घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। जेई ने बताया कि बदमाश बिजलीघर पर मौजूद एक 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से करीब 30 लाख रूपए की कॉपर की कॉयल निकालकर अपने साथ ले गए है। वारदात के संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
