
अनिल शर्मा‚ संवाददाता– बहसूमा: यूपीपीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद एसडीएम के लिए चयनित हुई रितु सिरोही का उनके पैतृक गांव रहावती पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रितु सिरोही के साथ गांव पहुंचे उनके पति अंकुश मान व 7 वर्षीय बेटे वेदांश का भी ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गांव पहुंची रितु सिरोही ने बताया कि बीते 11 सितंबर को वह यूपी पीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद एसडीएम के लिए चयनित की गई है।
काफी दिनों बाद वह अपनी ससुराल से मायके पहुंची हैं। जैसे ही उनके परिवार के लोगों को यह जानकारी मिली की रितु सिरोही एसडीएम के लिए चयनित हो गई हैं तो गांव के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। गांव में रहने वाले उनके पिता तुल्य ताऊ बिजेंद्र सिंह ने जब उन्हें फोन करके बताया की गांव के सभी लोग उसके एसडीएम बनने से काफी खुश हैं तथा गांव में उसका स्वागत करना चाहते हैं तो वह अपने आप को रोक नहीं पाई और ट्रेनिंग पर जाने से पहले अपने पति अंकुश मान व बेटे वेदांश के साथ गुरुवार की सुबह ही गांव पहुंच गई।
बताते चलें कि क्षेत्र के ग्राम राहवती की रहने वाली रितु की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व जनपद मुजफ्फरनगर के अमीरनगर गांव के रहने वाले अंकुश मान के साथ हुई थी। रितु सिरोही के पिता नरेंद्र कुमार व माता शारदा देवी की इच्छा थी कि उनकी बेटी पढ़ाई कर लोगों की सेवा करें। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए उन्होंने शादी के बाद अपने पति अंकुश मान के सहयोग से यूपी पीसीएस की परीक्षा की तैयारी की। रितु ने 2018 की परीक्षा में सम्मिलित होकर उसे उत्तीर्ण कर लिया। 2019 को रिजल्ट आने के बाद उन्होंने 20 जून को मैन क्वालीफाई कर लिया। 11 सितंबर 2020 को फाइनल रिजल्ट आने के बाद उन्होंने इंटरव्यू पास किया और वह एसडीएम के लिए चयनित हो गई।
रितु सिरोही ने बताया कि उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा में 50वीं रैंक प्राप्त की है। रितु सिरोही के पिता नरेंद्र कुमार ने बताया कि रितु की पढ़ाई बचपन से मेरठ में ही हुई है। कक्षा 1 से कक्षा 12 उसने अपनी पढ़ाई मेरठ पब्लिक स्कूल से की तथा उसके बाद उसने सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय से बीटेक तथा मोतीलाल नेहरू इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमटेक किया है। रितु सिरोही के पिता ने बताया की रितु बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे अंक लाती रही है। बीटेक व एमटेक में रितु गोल्ड मेडलिस्ट रही है।
रितु सिरोही से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती थी। एसडीएम बनने से वह काफी खुश हैं। एसडीएम बनकर वह लोगों की सेवा करना चाहती है। रितु सिरोही के गांव पहुंचने से चारों ओर खुशी का माहौल है और उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में प्रधान सतवीर सिंह, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, गुरदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, नगेंद्र सिंह, लाखन सिरोही, जितेंद्र कुमार, बंटी शर्मा आदि लोग शामिल है।
