मनोज कुमार‚ समाचार संपादक

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कन्टेनर की धुलाई कर रहे दुकानदार व कंटेनर क्लीनर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर से कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस टक्कर से कार सवार भी घायल हो गया जिसको अन्य कार में पीछे से आये उसके साथी अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के इटावा- कानपुर हाईवे पर रसधान में गुरुवार दोपहर पंप के पास गांव का ही प्रेशर धुलाई दुकानदार कल्लू (50) धुलाई कर रहा था। क्लीनर सर्वेश त्रिवेदी (30) कंटेनर के पास खड़ा होकर धुलाई करा रहा था। तभी कानपुर से औरैया की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार भी घायल हो गया जिसको पीछे से आए अन्य कार सवार साथी अपने साथ ले गए।
माना जा रहा है कि कार सवार एक दूसरे से आगे निकलने या किसी गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुचने के लिए आपस में शर्त लगा रखी थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक एक साथ हुई दो मौतों से माहौल गमगीन हो गया। सीओ सिकंदरा राजाराम चौधरी ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार कब्जे में ली गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
