नीरज गोला‚ संवाददाता
मेरठ– जानी थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पहले मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त दानिश पुत्र इंतजार निवासी ग्राम जानी कला को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपी का एक साथी साजिद पुत्र आबाद निवासी जानी कला मौके से फरार हो गया है।

दूसरे मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त अबूवकर पुत्र आबिद निवासी ग्राम नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को सिवाल नहर के पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी दहेज के मामले में वांछित चल रहा था।
तीसरे मामले में पुलिस ने शांति भंग किए जाने पर अभियुक्त मोहसिन पुत्र मसीतुल्ला (35) आशिक ग्राम कुराली तथा शैफुद्दीन व अय्यूब पुत्र स्वर्गीय अलीमुद्दीन निवासी कस्बा सिवालखास वार्ड नंबर 6 जानी थाना मेरठ को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
