मनोज कुमार

उत्तराखंड के जोशीमठ में काम करने गए मेरठ के 4 और आसपास के 5 लोगो से नही हो पा रहा है परिजनो का सम्पर्क ,परिजनों को अनहोनी का डर
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद जो हादसा हुआ है उसमें काफी लोग अभी तक गायब है जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है इसी कड़ी में मेरठ और उसके आसपास के भी कई ऐसे लोग हैं जो वहां हैं और उनसे परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है
मेरठ के रहने वाले सौरभ प्रजापति जो कि जिओ के लिए इलेक्ट्रिकल का ठेकेदारी का काम कराते हैं और उनका कहना है कि उन्होंने 4 फरवरी को काम कराने के लिए अपने 9 लेबर के लोग उत्तराखंड के जोशीमठ भेजे थे जिसमें से चार लोग मेरठ के हैं और चार अमरोहा के है और एक रुड़की के रहने वाले है
इन 9 लोगों से कल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है उन्होंने हेल्पलाइन से भी मदद ली थी और उनका नंबर वहां दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक हेल्पलाइन से भी कोई इन 9 लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। चार लोग मेरठ के हैं चार लोग अमरोहा के हैं और एक रुड़की का है इन सब के परिजन बहुत परेशान हैं सब को डर है
वही इन लोगों के परिजन भी बहुत डरे सहमे हैं परिजनों का कहना है कि उनका अपने लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है मेरठ की रहने वाली महिला आशा का बेटा जिसका नाम प्रदीप है लेबर मजदूर का काम करता है और प्रदीप से भी परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और परिजन दहशत में है