अजयपाल सिंह

मेरठ के परतापुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते हुए आकाशपाल हत्याकांड में फरार चल रहे लड़की के पिता,मां और एक अन्य सहित तीनो हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आज मृतक के परिजनों और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की तादात में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और हत्या में शामिल फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । इस धरने प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद को भी आना था लेकिन उनका ये कार्यक्रम रदद् हो गया ।
आपको बता दें कि इस हत्याकांड में परतापुर पुलिस दो आरोपियों को जेल भेज दिया था जबकि तीन अन्य आरोपियों के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई थी।
पुलिस ने हत्यारोपी पशु चिकित्सक प्रदीप शर्मा और उसकी पत्नी अनीता के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया था । सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार में आक्रोश है ।