
सहारनपुर: lockdown से व्यापारी उबर भी नहीं रहे इसी बीच छुटमलपुर में लेबर इंस्पेक्टर ने मनमानी करते हुए कुछ दुकानदारों के फर्जी चालान कर दिए अब पोल खुली तो व्यापारी नेताओं ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने का मन बना लिया।
नगर पंचायत छुटमलपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मांगेराम शर्मा (राजन) ने जानकारी देते हुए बताया कि लेवर इंस्पेक्टर साप्ताहिक बंदी लागू कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा बल्कि व्यापारी संगठन को यह बताया कि कोविड 19 की वजह से साप्ताहिक बंदी के आदेश शासन की ओर से निरस्त है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मांगेराम शर्मा ने लेवर इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई को व्यापारियों का उत्पीड़न बताया जिसमें लेबर इंस्पेक्टर ने कई दुकानदारों के साप्ताहिक बंदी का पालन न करते हुए फर्जी चालान काट रखे हैं।
मांगेराम शर्मा का विरोध इस बात को लेकर है कि जब शासन नें साप्ताहिक बंदी के आदेश निरस्त कर दिए तो फिर छुटमलपुर के व्यापारियों के फर्जी चलान इंस्पेक्टर ने किस आधार पर किए हैं। इस मामले को लेकर नगर के व्यापारी बहुत गुस्से में है, और शीघ्र ही जिलाधिकारी सहारनपुर से मुलाकात कर लेवर इंस्पेक्टर की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे।
