
मनोज कुमार‚ समाचार संपादक‚ हाथरस कांड को लेकर यूपी में राजनीति उफान पर है. दिल्ली से हाथरस जाने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी पूरे 35 से ज्याद सांसदो के लाव-लश्कर के साथ निकल पड़े है. इनका कफिला डीएनडी पर रोका गया है. जहां कुछ देर बाद ही प्रशानसन ने राहुल प्रियंका सहित 5 लोगों को आगे जाने की अनुमति दे दी है। खास बात ये है कि राहुल की कार खुद बहन प्रियंका गांधी चला रही है. राहुल और प्रियंका के साथ 35 सांसदों का डेलीगेशन जा रहा है. अपने नेता को देख उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के समर्थन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल ये काफिला हाथरस की ओर निकल पड़ा है.

इससे पहले नोएडा के जॉइंट सीपी लव कुमार डिप्टी कमिश्नर रणवीर सिंह के साथ राहुल गांधी की गाड़ी के करीब पहुंचे थे. राहुल की गाड़ी को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया था. रणवीर सिंह राहुल गांधी से बात की और फिर जाने की अनुमति दे दी है. कांग्रेस के काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां डीएनडी पर खराब भी हो गई हैं. सांसद दो बसों में सवार हैं.
नजरबंद किए गए अजय लल्लू
आवास पर तैनात पुलिसकर्मी अजय लल्लू को कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. बताया जाता है कि अजय लल्लू के आवास पर आधी रात के बाद 1 बजे से ही भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अजय कुमार लल्लू की सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
अजय लल्लू को हाउस अरेस्ट ऐसे समय में किया गया है, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस जाने का ऐलान किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें हाथरस जाकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनका दर्द बांटने से कोई नहीं रोक सकता. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी होंगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में उस वक्त काफी बवाल हुआ था जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक्सप्रेसवे होते हुए हाथरस जाने की कोशिश कर रहे थे. नोएडा पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी थी. राहुल के साथ धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई थी. घंटों के ड्रामे के बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में लिया था और बाद में छोड़ दिया गया था.
