मनोज कुमार

उत्तराखंड: हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गाँव इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है, बालिका दिवस के अवसर पर इस गांव की एक बालिका सृष्टि गोस्वामी को 24 जनवरी को 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। जी हाँ, हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी आज (24 जनवरी) एक दिन के लिए अपने राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी। राज्य को एक दिन के लिए नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
कुछ साल पहले अनिल कपूर व अमरीशपुरी अभिनीत एक फ़िल्म आयी थी नायक, जिसमे अनिल कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते है। ठीक उसी की तरह उत्तराखंड में आज 24 जनवरी को ऐसा होने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंजूरी के बाद, ऐसा देश मे पहली बार हो रहा है जब राज्य का सीएम रहते हए कोई और मुख्यमंत्री बनेगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री सृष्टि के सामने 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट की प्रस्तुति भी देंगे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सीएम सृष्टि के रूप में किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछा जा सकता है।
एक दिन की मुख्यमंत्री सृष्टि
सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में किराने की दुकान चलाते हैं, जबकि सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी एक गृहिणी हैं। इससे पहले सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधानसभा संगठन में बाल विधायक के रूप में भी चुना गया था। इस अवसर पर सृष्टि के पिता, प्रवीण पुरी ने कहा कि आज उनका सिर इतना गर्वित हो गया है कि उनकी बेटी उस मुकाम पर पहुंच गई है जहां लोग पहुंचने का सपना देखते हैं, यह पूरे देश में पहली बार होने जा रहा है, जब मेरी बेटी सीएम बनेगी, बेशक केवल एक दिन के लिए सही।
बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे हैं ऐसा-
दरअसल, राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लड़कियों को आगे बढ़ने और समाज में बराबरी पर आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इसके तहत उन्होंने प्रतीकात्मक तरीके से सृष्टि को एक दिवसीय सीएम बनाने का फैसला लिया है।