
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप कांड में विपक्ष के तीखे तेवर के बाद सीएम योगी ने पलटावार करते हुए कहा है कि विपक्ष विदेशी फंडिंग के जरिए यूपी में जातीय दंगा कराना चाहता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह बात कही. योगी ने विपक्ष पर प्रदेश में जातीय दंगा कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि इसमें विदेशी फंडिंग भी शामिल है. जिसका जांच में खुलासा हुआ है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी लोगों को दंगाग्रस्त यूपी चाहिए था. उनकी कोशिशें सफल नहीं हो रही हैं इसलिए हर कोई षडयंत्र रच रहा है. बीजेपी सरकार में सबको सुरक्षा और सबको सम्मान दिया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास हर द्वार तक पहुचाएंगे, लेकिन अराजकता की छूट किसी को नहीं मिलेगी. जो ऐसा करेगा उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि देश सर्वोपरि है. लेकिन विरोधी षडयंत्र रचने में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश में विदेशी फंडिंग के माध्यम से जातीय दंगों की साजिश रची हुई थी. एक हफ्ते में यही हो रहा है और माहौल बिगाड़ा जा रहा है.
