
प्रताप कुमार (सवांददाता – आँखों देखी लाइव ): आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश आय,जाति,निवास प्रमाण ऑनलाइन कैसे सत्यापन करें के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे की आप सभी लोगो को पता है की आज के समय में आय और जाति प्रमाण पत्र कितना आवश्यक है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए या फिर किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बनाने के लिए आय, जाति,निवास प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। uttar pradesh राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के निवासियों के लिए दस्तावेज बनाने संबंधी certificate verification uttar pradesh संबंधी कई सुविधाएं प्रदान की गयी है। पहले लोगो को डॉक्यूमेंट वैरिफाई करवाने के लिए सरकारी कार्यालय के में जाना होता था। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
क्लिक करे: डुप्लीकेट Pancard कैसे डाउनलोड करें
Certificate Verification Uttar Pradesh
Certificate Verification अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे पूर्ण किया जा सकता है। राज्य सरकार के द्वारा घर बैठे नागरिको को यह सुविधा प्रदान की गयी है। इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप की सहायता से नागरिक कही से भी अपने आय और जाति निवास प्रमाण पत्र का सत्यपान कर सकता है। uttar pradesh certificate verification को राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के अंतर्गत वेरिफाई किया जायेगा। ध्यान रहें उन लोगो के दस्तावेजों को ऑनलाइन सत्यापित नहीं किया जायेगा जो 2015 से पहले के है। इनके लिए UP राजस्व विभाग के द्वारा Online Document Verification की व्यवस्था कर दी गयी है। 2015 से पहले सभी यूपी जाति या आय प्रमाण पत्र सत्यापन संबंधित जिले के तहसील अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
क्लिक करे: पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए लाभार्थी को ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
- वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपको होम पेज में प्रमाण पत्र का सत्यापन के लिंक में क्लिक करना है।
- इसके पश्चात CERTIFICATE VERIFICATION ऑप्शन में application number और certificate number दर्ज करना है। और सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- next page में आपको certificate verification uttar pradesh से संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
- इस तरह से आपकी उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने की विधि पूर्ण हो जाएगी।
