मनोज कुमार समाचार संपादक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड उनकर सन्यास लेते ही तौड़ दिया। यह रिकॉर्ड किसी पुरुष क्रिकेटर ने नही बल्कि एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने तोडा है। इंटरनैशनल टी-20 करियर में धोनी ने स्टम्प के पीछे कुल 91 शिकार किए हैं। जिसमे धोनी ने 98 मैचों की 97 पारी में 91 शिकार हैं।
उन्होंने 34 स्टंपिंग और 57 कैच लिए हैं। लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने ब्रिसबैन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने इस मैच में दो शिकार किए पहला स्टंपिंग और दूसरा कैच। एलिसा के टी-20 इंटरनैशन में कुल 92 शिकार हो गए हैं। हालांकि एलिसा को धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 114 मैच खेलने पड़े। उन्होंने 114 मैचों की 99 पारी में 50 स्टंपिंग और 42 कैच लिए हैं।
कौन है एलिसा हिली
ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर इयान हिली की भतीजी है एलिसा हिली। जिनको विकेटकीपर के गुण विरासत में मिले है। अभी वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं। लेकिन एलिसा ने अपने दमदार खेल से अपनी अलग पहचान बनाई है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मेलबर्न के मैदान पर एलिसा ने भारत के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
एलिसा ने ही भारत के टी-20 खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। पिछले साल अक्टूबर में एलिसा ने टी-20 में 148 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर वूमेंस क्रिकेट में सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था। टी-20 इंटरनैशनल में उन्होंने 2099 रन पूरे कर चुकी हैं। उनके बल्ले से 12 हाफ सेंचुरी भी निकली है। वनडे में हिली 3 शतक लगा चुकी हैं।
