मनोज कुमार समाचार संपादक
एक अक्तूबर 2020 से देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदले हुए नियमो का आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा।
आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में
उज्जवला योजना में बदलाव नही मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलिंडर कनेक्शन प्रदान होता था। सरकार ने लॉकडाउन के चलते गरीबों की मदद के लिए योजना को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया था। यह योजना 30 सितंबर को खत्म हो रही है। यानी 1 अक्टूबर से आप फ्री गैस सिलिंडर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
कल से बदल सकते हैं घरेलू रसोई गैस के दाम
ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में सितंबर में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन
कल से देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बदल सकती है। मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। कल से इसमे भी बदलाव के संकेत कंपनियों ने दिए है।
सरसो के तेल में नही होगी मिलावट
एक अक्तूबर से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सरसों के तेल को किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बड़ी संख्या में तेल कारोबारी सरसों के तेल में राइस ब्रान या अन्य तरह के तेलों (जो सस्ते होते है) को मिलाकर बिक्री करते हैं। अब सरसों के तेल में दूसरा खाद्य तेल मिलाकर नहीं बेचा जा सकेगा। इसलिए सरसों का तेल महंगा हो जाएगा।
गाड़ी में कागज रखने के झंझट से छुटकारा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले वर्ष सितंबर 2019 में नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसमे वाहन चलाते हुए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे कागजातों को रखने की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार ने कहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान समेत वाहन दस्तावेज का रखरखाव एक अक्तूबर से सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के जरिए किया जा सकेगा।
गाड़ी चलाते हुए बात की तो 5 हज़ार का जुर्माना
ड्राइविंग करते समय मोबाइल से बात करने पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। केवल रूट नेविगेशन के लिए गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी में कवर होंगी ज्यादा बीमारी
एक अक्तूबर से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में नए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत किफाती दर पर अधिक बीमारियों का कवर उपलब्ध होगा। यह बदलाव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को स्टैंडर्डाइज्ड और कस्टमर सेंट्रिक बनाने के लिए किया जा रहा है।
खुली मिठाई पर लिखना होगा मैनुफैक्चरिंग व एक्सपायरी
एफएसएसएआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को पत्र लिखकर बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों के इस्तेमाल की समय सीमा बताने का पालन कड़ाई से करने को कहा है। नए नियम के अनुसार उपभोक्ताओं को पैक्ड खाद्य पदार्थों की तरह खुली मिठाई की जानकारी देनी अनिवार्य होगी। एक अक्तूबर से खाद्य नियामक ने इस नियम को अनिवार्य किया है।
कल से बढ़ जाएंगे टीवी के दाम
एक अक्तूबर से टीवी की कीमतें बढ़ने वाली हैं। टीवी की कीमतें कल से इसलिए बढ़ेंगी क्योंकि कल से टीवी के लिए बाहर से आने वाले ओपन सेल पर पांच फीसदी का सीमा शुल्क लगने लगेगा। जिसके बाद 32 इंच का टीवी करीब 600 रुपये और 42 इंच का टीवी 1,500 रुपये तक महंगा हो जाएगा। बता दें कि भारत में फिलहाल ओपन सेल का उत्पादन नहीं होता है।
विदेश पैसा भेजना हुआ महंगा
केंद्र सरकार ने विदेश पैसे भेजने पर पांच फीसदी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। फाइनेंस एक्ट 2020 के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेश पैसे भेजने वाले व्यक्ति को टीसीएस का भुगतान करना होगा।
राशन कार्ड से नही जुड़ेंगे आधारकार्ड
सरकार ने गरीब और प्रवासी लाभार्थियों के हितों की रक्षा के लिए ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन कार्ड धारकों की अंतर-राज्यीय पोर्टेबिलिटी को लागू करना शुरू कर दिया है। एक अक्तूबर से ग्राहक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा सकेंगे। राशन कार्ड के जरिए लाभार्थियों को सस्ते दाम पर सब्सिडी के तहत अनाज मिलता है।
