
Latest petrol price:- पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम 35 से बढ़कर 38 पैसे बढ़ाए गए थे। (Delhi petrol price) दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। देश के कई शहरों में (Petrol price) 100 रुपये प्रति लीटर के आस पास तक आ गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Cm Uddhav Thackeray ने Covid-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने के दिया आदेश…
मंगलवार को श्रीगंगानगर में (petrol) 37 पैसे और (Diesel) 38 पैसे प्रति लीटर गिर गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी के बाद (Petrol price) 101.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल की कीमत (Petrol price) 104.37 रुपये प्रति लीटर है। सामान्य कीमत 93.61 रुपये और टर्बो डीजल 97.27 रुपये प्रति लीटर है। श्रीगंगानगर में इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’- टाइटल लोगो के साथ मेगा बजट फिल्म का ऐलान, पांच भाषाओं में होगी रिलीज
तो वहीं आपको बता दे कि भारत के पड़ोसी देशों में (Petrol price) भारत की तुलना में बेहद कम हैं। इन देशों में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे आर्थिक रूप से कमजोर देश भी शामिल हैं। चीन में पेट्रोल की कीमत (Petrol price) 77.022 रुपये, पाकिस्तान में 51.119 रुपये प्रति लीटर, श्रीलंका में पेट्रोल 60.452 रुपये, नेपाल में पेट्रोल 69.054 रुपये प्रति लीटर है, जबकि भूटान में इसकी कीमत 49.564 रुपये है।
