
26 जनवरी को हुए किसान प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसान की मौत को पुलिस की गोली से होना बताने वाले इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वही उनके चैनल ने भी उन्हें दो हफ्तों के लिए ऑफ एयर कर दिया है. इसके साथ ही चैनल ने उनकी 1 महीने की सैलरी काटने का भी निर्णय लिया है.
आपको बता दें कि राजदीप सरदेसाई ने 26 जनवरी को एक ट्वीट किया था. जिसे बाद में डिलीट कर दिया. ट्वीट में जो बात लिखी है राजदीप ने उसे टीवी पर भी बोला था. इसके लिए सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है.
इंडिया टुडे का एक्शन, 2 हफ्ते तक राजदीप रहेंगे ऑफ एयर
द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजदीप को दो हफ्ते तक ऑफ एयर कर दिया और उनकी एक महीने की सैलरी भी काटने का फैसला किया है. साफ है अगले 2 हफ्ते तक राजदीप चैनल पर नहीं दिखेंगे.
26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर किसान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात
ये किसान टैक्टर रैली राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, दर्शनपाल सिंह और गुरुनाम सिंह चढूनी ने बुलाई थी. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगहों पर संघर्ष हुआ. दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि इस रैली के दौरान उनके करीब 300 जवान चोटिल हुए.
इन्हीं प्रदर्शन के दौरान एक किसान प्रदर्शनकारी की मौत की भी खबर आई. शुरुआत में ये साफ नहीं था कि किसान की मौत किस वजह से हुई है
लेकिन राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर दिया कि- “One person, 45-year-old Navneet killed allegedly in police firing at ITO. Farmers tell me: the ‘sacrifice’ will not go in vain.” मतलब ’45 साल का शख्स नवनीत कथित तौर पर पुलिस फायरिंग में मारा गया. किसानों ने मुझे बताया कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.’
इस घटना के कुछ ही देर बाद राजदीप सरदेसाई ने एक वीडियो ट्वीट किया-
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वीडियो से साफ है कि ट्रैक्टर बैरिकेड तोड़ने के चक्कर में पलटा. गोली मारने का आरोप गलत है. लेकिन लाइव टीवी कवरेज के दौरान राजदीप ने कहा कि किसान को गोली लगी है.
इसे दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट भी किया.
दिल्ली पुलिस ने किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 20 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं और कई सारे लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस लगातार कई सारे वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की तलाशी कर रही है. पुलिस ने कहा है कि हिंसा और उपद्रव में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.