
एकता और तुषार दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार जीतेन्द्र के बच्चे हैं. जहाँ एक तरफ तुषार कपूर का फिल्मी करियर कुछ ज्यादा ख़ास नहीं रहा तो वहीँ दूसरी ओर एकता कपूर ने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल बनाकर खूब नाम कमाया हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान छोटे भाई तुषार कपूर ने बताया कि कैसे उनकी बड़ी बहन बचपन में उन्हें बहुत डराती और धमकाती थी. तुषार कहते हैं कि एकता बचपन में मुझे बहुत परेशान किया करती थी लेकिन मुझे जब गुस्सा आता था तो मैं उसे पीट दिया करता था. हालाँकि वो बचपन था लेकिन अब हमारे बीच चीजें काफी बदल गई हैं.
तुषार कहते हैं कि अब हम दोनों आपस में काफी कूल हो गए हैं.
हम सिर्फ आपस में भाई बहन ही नहीं हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं. हालाँकि बचपन में हम दोनों के बीच रोजन झगड़ा होता रहता हैं. हम हर छोटी छोटी बात पर लड़ाई कर लिया करते थे. मसलन खिलौना, टीवी का रिमोट , म्यूजिक, मम्मी पापा की अटेंशन, कौन सी फिल्म देखना हैं और यहाँ तक कि कार की फ्रंट सीट पर कौन बैठेगा तक पर हमारी लड़ाई हो जाया करती थी. हम उस दौरान सभी चीजें शेयर किया करते थे क्योंकि हमारी उम्र लगभग बराबर हैं.