मनोज कुमार समाचार संपादक

यूपी में लव जिहाद की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सोनभद्र जनपद में सामने आया है जहां एजाज नाम के युवक ने अपने पडोस में रहने वाली युवती प्रिया से लगभह डेढ़ महीने पहले परिवार वालो की मर्जी के ख़िलाफ़ शादी की थी।
दोनो साथ रह रहे थे। इस बीच एजाज ने प्रिया का धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। युवती के मना करने पर एजाज ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी प्रिया (21 वर्ष) की गर्दन काटकर धड़ ओर गर्दन को अलग अलग फेंक दिया। डॉग स्कवायड ने धड़ से लगभग 100 मीटर दूर सिर को खोजा तो युवती की पहचान हुई और पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर एजाज ओर उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
सोनभद्र एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 21 सितंबर को प्रीत नगर मेें वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के पश्चिम पटरी पर झाड़ियों में ढंक कर रखी गई एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
बुधवार को वाराणसी से बुलाए गए डाग स्क्वॉड और पुलिस टीम ने छानबीन की तो करीब 100 मीटर दूर पश्चिम तरफ एक मकान के छत पर मृतका का सिर क्षत-विक्षित अवस्था में मिला।मृतका की शिनाख्त प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी नारायण सोनी निवासी प्रीतनगर के रूप में हुई

गुरुवार को वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए एसपी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व प्रिया ने अपने परिवार वालों की सहमति के बगैर घर के पास रहने वाले एजाज अहमद से शादी कर ली थी। पति एजाज शादी के बाद से ही पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। बाद में एजाज ने दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। जिसका शव झाड़ियों में छुपा दिया।
शव की शिनाख्त के बाद मृतका और उसके पति के मोबाइल नंबर का सर्विलांस लोकेशन निकाला गया तो घटना के संबंध में काफी कुछ जानकारी हुई। पकड़े गए प्रीत नगर निवासी हत्यारोपी पति एजाज अहमद और उसके दोस्त शोएब की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन, सिम, घटना में प्रयुक्त लोहे का राड, चाकू, फावड़ा, कार बरामद की गई।
गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति एजाज अहमद व उसके साथी शोएब को बग्घानाला के पास से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि हत्यारोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये नकद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है।
