
मेरठ: हस्तिनापुर के पूर्व विधायक गोपाल काली को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि निलंबित चल रहे हस्तिनापुर थाने के एसओ धर्मेंद्र कुमार और हस्तिनापुर के चेयरमैन अरुण कुमार के मामले में आवाज उठाने पर उन्हें यह धमकी मिली है। विधायक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल काली के पास गुरुवार को एक फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए धर्मेंद्र सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार के प्रकरण से दूर रहने की चेतावनी दी।
विधायक ने कहा कि उन्होंने एसओ हस्तिनापुर रह चुके धर्मेंद्र सिंह और हस्तिनापुर चेयरमैन के सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में आवाज उठाई थी, इसी को लेकर अब उन्हें और उनके परिवार को हत्या की धमकी दी जा रही है। विधायक ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है मेरे साथ मेरी जनता है और उनपर मुझे विश्वास है। विधायक का आरोप है कि पूर्व एसओ और चेयरमैन ने ही उन्हें धमकी दिलाई है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। बताया जा रहा है कि जिस नम्बर से कॉल आई वह इंटरनेट कॉल थी
