मनोज कुमार समाचार संपादक

कौशांबी जिले में रविवार को नहाने के दौरान 3 युवतियों समेत 7 बच्चे गंगा नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह 4 बच्चों को डूबने से बचा लिया। लेकिन 3 युवतियों को नही बचा पाए और उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुरई घाट पर रविवार सुबह नूरपुर गांव की आशा देवी (14 वर्ष) पुत्री देशराज अपनी चचेरी बहन सीता (12वर्ष) पुत्री मायाराम, कक्षा नौ में पढ़ने वाली ममेरी बहन मीनू(15वर्ष)पुत्री मानसिंह के साथ चार अन्य बच्चे भी नहा रहे थे। नहाने के दौरान सभी सातों बच्चे अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया।
शोर-शराबे पर जुटे ग्रमीणों ने नदी में कूदकर बाकी चार बच्चों को सकुशल निकाल लिया। जबकि तीनो युवतियों (आशा, सीता और मीनू) के तकरीबन आधे घंटे बाद शव मिले। तीनों किशोरियों को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम चायल ज्योति मौर्य, सीओ चायल डॉ. केजी सिंह फोर्स संग मौके पर पहुंचे। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लिहाजा पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
