मनोज कुमार समाचार संपादक

सहारनपुर में कोतवाली मंडी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बरातियों ने हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हो गए। पुलिसकर्मियों पर हमले व उनके घायल होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन फानन में भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुँचा और बरात में शामिल करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंडी समिति चौकी के पास ही चिलकाना रोड स्थित मोहल्ला तकिया चांद में शुक्रवार दोपहर बाद नसीम अहमद की बेटी की बारात आलमपुरा क्षेत्र से आई थी। बताया गया कि बरात में शामिल अधिकतर लोगों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर शराब के नशे में कुछ बराती आपस में भिड़ गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो दो सिपाही व एक होमगार्ड झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुचे।
इस दौरान शराबी बाराती पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए व उनके साथ मारपीट करते हुए पथराव भी किया जिसमे सिपाही रूटन कुमार, नरेश कुमार एक होमगार्ड घायल हो गए। पुलिसकर्मीयो के साथ मारपीट की सूचना पर मंडी कोतवाली से भारी तादात में पुलिस फोर्स पहुँचा। जिसके बाद पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी हमलावरों की पहचान के प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शराब के नशे में बरातियों ने यह हमला किया। कुछ बरातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस से मारपीट करने, सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के साथ ही सात क्रिमिनल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि शादी समारोह में शराब के नशे में किसी लड़की से छेड़छाड़ के बाद यह विवाद हुआ। इसके बाद ही यह सारा हंगामा हुआ।
