मनोज कुमार समाचार संपादक

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने अचानक तेज गति से आ रही बाइक के सामने डंडा लगा दिया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

हादसे में महिला का पति घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार वली मोहम्म्द बाइक पर अपनी पत्नी कमरुनिशा के साथ मेरठ की तरफ से हापुड़ रोड पर जा रहे थे। लोगो के अनुसार बाइक सवार को ट्रेफिक पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। महिला कमरुनिशा के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसको इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। इस हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया ।
वहीं लोगो का आरोप है कि आये दिन ट्रैफिक पुलिस इतनी वयस्त सड़क पर बीच में खड़ी होकर अनावश्यक रूप से लोगो को परेशान करती है। जिससे कई बार बड़े हादसे होते -2 बचे हैं। जिसको लेकर लोगो मे काफी रोष देखने को मिला।
