सलीम फारूकी संवाददाता

शामली: 2 दिन पूर्व हुए प्रॉपर्टी डीलर एवं आजाद समाज पार्टी के नेता के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की गाड़ी की चाबी, मोबाइल व जिस कपड़े से गला दबाया गया था उस कपड़े को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला बाईपास पर रजवाहे की पटरी के पास एक i20 कार की पिछली सीट पर शव मिला था।
ग्रामीणों की सूचना पर कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा गाड़ी से शव को बाहर निकाल कर मृतक की शिनाख्त मुरसलीन पुत्र शहजाद निवासी पावटी कला हाल निवासी मोहल्ला आल कलां कैराना के रूप में हुई।
वही मृतक के भाई फाजिल ने जानकारी देकर बताया था कि मृतक मुरसलीन प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था तथा उसने हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की थी।
जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे शाहरुख की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
गुरुवार को पुलिस ने मुरसलीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों आजम व दानिश निवासी टपराना थाना झिंझाना को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी आजम द्वारा बताया गया है कि वह मृतक मुरसलीन का काफी परिचित था तथा उसने मुरसलीन कि कुछ दिन पूर्व गाड़ी भी चलाई थी।
दुबई में 1 साल नौकरी करने के बाद वह जैसे ही वापस लौटा तो मुरली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके करीब ढाई लाख रुपए ठग लिए थे।
आरोपी आजम ने बताया कि तभी से वे काफी परेशान था तथा उसने मुरसलीन से बदला लेने की ठान ली थी।
उस दौरान गए बेहोशी की हालत में अपने परिवार वालों को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मिला था।
आजम ने बताया कि तभी से वह काफी परेशान था तथा उसने मुस्लिम से बदला लेने की ठान ली थी।
आजम ने बताया कि पिछले माह अगस्त में दोबारा से उसने मुरसलीन से फोन के माध्यम से नजदीकी बढ़ाई।
इस योजना में उसके साथी दानिश ने उसका साथ दिया घटना वाली शाम करीब 7:30 बजे उन्होंने मुस्लिम को फोन के माध्यम से झिंझाना बुलाया।
जिसके बाद मुरसलीन अपनी i20 गाड़ी लेकर जाना गाड़ी वाले चौराहे पर पहुंचा।
वह दोनों भी मुरसलीन की गाड़ी में बैठ गए तथा उन्होंने गाड़ी वाले चौराहे से एक शराब के ठेके से शराब खरीदी।
जिसके बाद मृतक मुरसलीन व दानिश ने शराब का सेवन किया।
आजम ने बताया कि योजना के अनुसार दानिश ने चुपके से मुरसलीन की शराब में नशीली गोलियां मिला दी।
अधिक नशे की हालत में होने के बाद उन्होंने अपने गमछे से मुरसलीन का गला दबा दिया।
तथा गांव बराला के पास गोगवान के जंगल में मृतक मुरसलीन को गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से मृतक के दो मोबाइल में गाड़ी की चाबी तथा जिस कपड़े से मृतक का गला दबाया गया था उस कपड़े को भी बरामद किया गया है।
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
