मनोज कुमार‚ समाचार संपादक

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक भाजपा नेता कमेटी के नाम सैकड़ो लोगों से ठगी करते हुए 4 करोड़ रूपए लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पीडित लोगों ने इस भाजपा नेता के घर जमकर हंगामा किया. लेकिन घर पर ताला लगा था. पडोसियों ने बताया कि यह घर भी आरोपी बेच गया है. अपनी करोड़ों की रकम डूबने की खबर पर लोग बदहवास है.
दरअसल मोदीपुरम के गोविंदपुरी निवासी एवं भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री लालकुर्ती में अपना ऑफिस चलाते थे। बताया गया है कि वह राजनीति के साथ कमेटी डालने का कार्य करते थे। उनके पास मेरठ के कंकरखेड़ा, गोविंदपुरी, लालकुर्ती, शाक्यपुरी, पैठ बाजार , सुभाषपुरी, शिवलोकपुरी, सदर बाजार, , पैठ बाजार आदि जगहों के व्यापारी कमेटी डालते थे।

मंगलवार को कमेटी पूरी होने पर व्यापारी कमेटी के पैसे लेने आफिस बन्द होने पर भाजपा नेता के घर पहुंचे तो भाजपा नेता का घर भी बन्द मिलने पर व्यापारियों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि भाजपा नेता यहां से चले गए हैं। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि भाजपा नेता ने मकान 50 लाख रुपये में बेच गए है। जिसके बाद व्यापारियों ने गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
सूत्रों की मानें तो किसी व्यापारी के 10 लाख तो किसी के 20 लाख रुपये की कमेटी भाजपा नेता के पास थी। वहीं, भाजपा के कुछ पदाधिकारियों ने भी उक्त नेता के पास कमेटी डाल रखी थी।भाजपा नेता द्वारा व्यापारियों की कमेटी के लगभग चार करोड़ रुपये लेकर भागने की बात सामने आ रही है। हालांकि, भाजपा नेता के घर पर ना मिलने के बाद व्यापारी हंगामा करके परेशान अपने घर लौट गए। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
